Jalandhar: प्लाट बेचने का झांसा देकर ठगे 45 लाख, एक गिरफ्तार

Jalandhar: प्लाट बेचने का झांसा देकर ठगे 45 लाख, एक गिरफ्तार

जालंधर, ENS: थाना बारादरी की पुलिस ने प्लााट बेचने का झांसा देकर 45 लाख ठगने वाले दो वाले दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव लक्खोवाल, गुरदासपुर के रहने वाले बलजिंदर सिंह के रूप में हुई है और फरार आरोपी सैदां गेट के पंकज की तलाश में लिए पुलिस जुटी हुई है। 

थाना बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआइ बलकरण सिंह को न्यू हरदयाल नगर निवासी जसवीर सिंह ने बताया कि 7.5 मरले का प्लाट बेचने का झांसा देकर आरोपियों ने  उससे 45 लाख रुपये ठग लिए है और बाद में न उसके नाम पर रजिस्ट्री करवाई और न ही पैसे वापस किए।

 जांच के बाद उनकी टीम के जांच अधिकारी बलकरण सिंह ने दोनों के खिलाफ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।