Punjab: Sidhu Moosewala हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर से सामान बरामद, देखें वीडियो

Punjab: Sidhu Moosewala हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर से सामान बरामद, देखें वीडियो

तरनतारनः गोइंदवाल साहिब की जेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जेल में बंद गैंगस्टर केशव कुमार से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बता दें कि गैंगस्टर केशव कुमार दिवगंत गायक सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड के मामले में गोइंदवाल साहिब की जेल में बंद है। वहीं जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर थाना सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब पुलिस ने केशव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिंटेंडेंट सुशील कुमार ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए है कि गत 24 जून को जब जेल में तलाशी अभियान चलाया गया तो उस दौरान हवालाती केशव कुमार पुत्र लाल चंद निवासी बठिंडा और हवालाती मोनू डागर निवासी जिला सोनीपत से एक टच फोन (स्क्रीन क्रैक), एक  चार्जर, 2 डेटा केबल सहित एक एयरटेल कंपनी की सिम बरामद हुई है। इसी तरह जेल में तलाशी के दौरान गुरमुख सिंह पुत्र कारज सिंह निवासी कैरों से एक नोकिया कंपनी का मोबाइल सहित सिम कार्ड बरामद हुआ।

मामले की जांच करने रहे ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह ने बताया कि उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का नाम समने आया था। मूसेवाला के कत्ल को लेकर अभी तक कोर्ट में सुनवाई चल रही है।