Punjab: SSB का इंटरव्यू देने जा रहे युवक को 3 लोगों ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, मामला दर्ज, देखें वीडियो

Punjab: SSB का इंटरव्यू देने जा रहे युवक को 3 लोगों ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, मामला दर्ज, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां युवक को कुछ लोगों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। ट्रेन से नीचे गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) के ICU में भर्ती करवाया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उसके शरीर के निचले हिस्से में पैरालिसिस हो गया है। हालांकि घटना एक महीने पहले की है। युवक के बयान पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने अब अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले अनफिट होने के कारण युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था। घायल की पहचान जम्मू के ग्रेटर कैलाश के रहने वाले तुषार ठाकुर (23) के रूप में हुई है। वह सेवा चयन बोर्ड (SSB) के लिए इंटरव्यू देने जम्मू से अहमदाबाद जा रहा था।

लुधियाना रेलवे स्टेशन के पास तुषार ने कुछ युवकों को सिगरेट पीने से रोका। इसके बाद उसकी उक्त युवकों के साथ कहासुनी हो गई। वहीं पीड़ित की मां ने बताया कि 19 मई की घटना है। उन्होंने कहा कि जब तक उनके बेटे की स्पाइन की सर्जरी नहीं हो जाती तब तक कुछ नहीं ठीक हो सकता। इस मामले में पुलिस ने 2 दिन पहले ही एफआईआईआर दर्ज की है। मां का कहना है कि बेटे ने बताया कि 3 युवकों ने उसे धक्का दिया है। तुषार के पिता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह जम्मू में बिजली विभाग के कर्मचारी हैं। उनका बेटा 19 मई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू एक्सप्रेस से जम्मू से अहमदाबाद की यात्रा कर रहा था। तुषार का SSB का इंटरव्यू अहमदाबाद में होना था।

वह आर्मी ऑफिसर बनना चाहता था, लेकिन अब शायद वह कभी चल भी नहीं पाएगा। उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है। इससे पहले भी तुषार से भारतीय वायु सेना के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास किया था, लेकिन उनका जुनून सेना के प्रति अधिक था। इसलिए उसने दोबारा कोशिश की थी। हम उन लोगों के लिए कड़ी सजा चाहते हैं जिन्होंने मेरे बेटे को बिस्तर पर ला खड़ा किया। एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने से GRP ने कई बार तुषार का बयान दर्ज करने की कोशिश की। 6 बार डॉक्टरों ने उसे अनफिट बताया। अब चूंकि शिकायत आ चुकी है तो स्टेशन और आसपास के CCTV चेक किए जाएंगे। जिस प्रकाश तुषार ने आरोपियों का हुलिया बताया है, उससे मैच किया जाएगा। रेलवे से जुड़े पिछले आपराधिक रिकॉर्ड भी चेक किए जाएंगे।