बर्तन कारोबारी के पलाट से कच्छा बनियान गिरोह ने मोटरसाइकिल व एक्टिवा चुराया 

बर्तन कारोबारी के पलाट से कच्छा बनियान गिरोह ने मोटरसाइकिल व एक्टिवा चुराया 

2 घंटे से ज्यादा समय तक कच्छा बनियान गिरोह के सदस्य घूमते रहे सड़कों पर और पुलिस रही नाकों से नदारद


फगवाड़ा: (कपूरथला) कच्छा बनियान गिरोह पूरी रात फगवाड़ा की सड़कों पर दनदनाता फिरता रहा परंतु कहीं भी उनका पुलिस से सामना नहीं हुआ क्योंकि फगवाड़ा में रात के समय पुलिस बिल्कुल नदारद रहती है। प्रसिद्ध डॉक्टर के घर के बाद कच्छा बनियान गिरोह ने खोथडां रोड पर एक पलाट में खड़े मोटरसाइकिल व एक्टिवा को चुरा लिया और फरार हो गए। चोपड़ा एजेंसी के मलिक विकास चोपड़ा के अनुसार खोथडां रोड पर उनकी बर्तनों की दुकान है व साथ ही स्टोर भी है। विकास चोपड़ा के अनुसार रात्रि करीब 3:28 पर कच्छा बनियान गिरोह के छह लुटेरे उनके पलाट में दाखिल हुए और पलाट में खड़े बुलेट मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा का ताला तोड़कर उसे चुरा कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे के अनुसार इन लुटेरों ने पहले रात करीब 1:45 पर न्यू पटेल नगर में लूट का प्रयास किया और उससे करीब डेढ़ घंटे बाद 3:28 पर चोपड़ा एजेंसी के पलाट में वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल गए हैं।