Jalandhar: नगर निगम का बड़ा एक्शन

Jalandhar: नगर निगम का बड़ा एक्शन

रिहायशी नक्शा पास करवा कर कारोबारी इस्तेमाल की जा रही आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें सील, पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर, ENS: नगर निगम द्वारा आज सुबह मिठापुर एमके पब्लिक स्कूल के सामने रिहायशी नक्शा पास करवा कर बनाई गई 6 दुकानों को सील कर दिया गया इसी के साथ टीम की अगुवाई कर रहे एटीपी राजकुमार द्वारा न्यू जीटीबी नगर में स्थित एक बैडमिंटन एकैडमी को भी सील किया गया है इस एकाडमी का नक्शा भी रिहायशी कैटेगरी में पास करवाया गया था इसके अलावा स्काई लार्क चौक के पास एक शराब के ठेके को भी सील किया गया है।

इसके अलावा निगम की एक टीम रामा मंडी के समीप ढाकोहा में चल रहे अवैध निर्माण को रुकवाने पहुंची थी मगर यहां पर टीम का काफी विरोध हुआ जिसके बाद मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया मगर हंगामा बढ़ते देख इस मामले में कमिश्नर गौतम जैन ने हस्तक्षेप किया और टीम को वहां से बीना कारवाई किए वापस बुला लिया।