Punjab: अब वारदातों को अंजाम देने के लिए हथियार नहीं कंधों पर सीढ़ी लेकर आ रहे चोर, देखें वीडियो 

Punjab: अब वारदातों को अंजाम देने के लिए हथियार नहीं कंधों पर सीढ़ी लेकर आ रहे चोर, देखें वीडियो 

गुरदासपुरः जिले में आए दिन चोरी की वारदातों के मामले सामने आ रहे है। लेकिन इस बार अजब मामला सामने आया है। दरअसल, अब चोरों का नया कारनामा सामने आया है। पहले चोर हथियार लेकर आते थे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आई है चोर वारदात को अंजाम देने के लिए कंधे पर सीढ़ी लेकर आते दिख रहे है। ऐसा ही एक मामला पहाड़ी गेट से सामने आया है। जहां एनआरआई के घर देर रात चोर वारदात को अंजाम देने के लिए आए। इस दौरान चोरों से जब ताला ना टूटा तो वह अपने साथ सीढ़ी भी लेकर आ गए।

इस दौरान दीवार ऊंची होने के कारण जब चोर दीवार पर सीढ़ी लगाकर घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे तो दूसरी ओर शोर होने के कारण आस-पड़ोस के लोग उठ गए। उन्होंने शोर शराबा सुनते हुए चोरों को पकड़ने की कोशिश, लेकिन चोरों के पास पिस्तौल होने के कारण वह भागने में सफल हो गए। इलाके के लोगों ने बताया कि उनके यहां पिछले कुछ दिनों से काफी चोरी की वारदाते हो रही है। लोगों का कहना है कि अभी तक पुलिस एक भी चोर को काबू नहीं कर पाई है। लोगों ने बताया कि यह घर एक एनआरआई का था जो अमेरिका में रह रहे है। लोगों ने बताया कि एनआरआई ने घर की चाबियां अपने पड़ोसियों को दी हुई है।