पंजाबः रेलवे पुल के पास 2 गाड़ियों में हुई आमने-सामने टक्कर, देखें वीडियो

पंजाबः रेलवे पुल के पास 2 गाड़ियों में हुई आमने-सामने टक्कर, देखें वीडियो

नगंल/ संदीप शर्माः श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर जंडला रेलवे पुल के पास कैंटर और टैंकर के बीच टक्कर हो गई। हालांकि इस टक्कर में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन टक्कर से गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंटर चालक जो श्री आनंदपुर साहिब से नंगल जा रहा था। जब वह जंडेल के पास पहुंचा तो सामने से आ रहा ट्रक टैंकर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वहीं ड्राइवर अनिल ने बताया कि वह गाड़ी लेकर रोपड़ जा रहा था। कैंटर चालक ने उसके टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी। आरोप लगाए है कि गाड़ी चालक नींद में था और उसने सीधी उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। ड्राइवर का कहना है कि इस हादसे में 50 हजार का नुकसान हो गया है।