Punjab : विश्व हिंदू परिषद नेता की हत्या की जांच का दायरा बढ़ाया, देखें वीडियो

Punjab : विश्व हिंदू परिषद नेता की हत्या की जांच का दायरा बढ़ाया, देखें वीडियो

नंगल : 13 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय नेता विकास बग्गा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और हत्या के तार पुर्तगाल से जोड़े जा रहे है।अब इस केस की जांच एनआईए को सौंप दी है। इस हत्याकांड की जांच के लिए आज एनआई की टीम नंगल के रेलवे रोड स्थित विकास बग्गा के घर पहुंची और इस मामले की जांच कर रही है एनआईए की टीम ने आज उस जगह का दौरा किया। 

जहां नंगल के रेलवे रोड स्थित दुकान में विकास बग्गा की हत्या की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों को लेकर एनआईए की टीम उस स्थान पर पहुंची जहां विशाल बग्गा पर इन आरोपियों ने हमला किया था और विकास बग्गा की हत्या के समय की पूरी घटना की फिर से जांच की गई। क्योंकि जांच में पता चला कि इसके तार पुर्तगाल से जुड़े हुए थे। जहां से इन हत्यारों को विकास बग्गा की हत्या की सुपारी दी गई थी। इस मौके पर नंगल पुलिस प्रमुख अपने कर्मचारियों के साथ एनआईए टीम की जांच में सहयोग करने पहुंचे थे। 

विकास बग्गा के कत्ल को लेकर पूरे पंजाबभर में इंसाफ की मांग करते हुए, हिंदू संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया गया और इससे जुड़े तारों की गहराई से जांच करने की भी मांग की गई। इस संबंध में मौके पर पहुंची एनआई टीम के अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने बात करने से इनकार कर दिया। एनआईए की टीम हत्याकांड की गहनता से जांच कर रही है और हो सकता है कि टीम को इस जांच के दायरे में दोबारा इस समर्थन और जांच के लिए आना पड़े।