पंजाब : स्वां नदी पर बनाए जा रहे पुल का निर्माण मुक्कमल, देखें वीडियो

पंजाब : स्वां नदी पर बनाए जा रहे पुल का निर्माण मुक्कमल, देखें वीडियो

नंगल/संदीप शर्मा : उपमंडल नंगल के गांव भलड़ी में मैंहदपुर के ग्रामीणों द्वारा स्वांनदी के उस पार के गांवों के जोड़ने के लिए स्वानंदी पर लोहे से बने अस्थाई पुल को फिर से तैयार कर आम जनता के लिए जल्द खोल दिया गया। इस बार बनाए गए इस अस्थाई पुल की खास बात यह है कि इस पुल की लम्बाई 40 फीट तक बढ़ा दी गई है। इस और पुल के शुरू होते ही आने जाने वाले हलके वाहन व पैदल आने जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

बता दें कि स्वंनदी के उसपार के गांव मैंहदपुर के ग्रामीणों द्वारा गांव वासियों के सहयोग से गांव खेड़ा को भलड़ी से जोड़ने के लिए हर वर्ष अस्थाई लोहे से बने पुल का निर्माण करवाया गया है। जिससे 2 दर्जन के करीब गांवों का आपस में आसान सम्पर्क हो जाता है। उन्होने कहा कि इस बार पहले से 40 फीट लम्बे बनाए गए इस पुल पर लगभग 3 लाख रूपए का खर्च आया है। जो ग्रामीणों द्वारा आपस में एकत्रित कर किया गया है और शेष कार्य कार सेवा के माध्यम से मुक्कमल हुआ है।