Punjab: कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी परनीत कौर को हराकर धर्मवीर गांधी ने किया किला फतेह

Punjab: कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी परनीत कौर को हराकर धर्मवीर गांधी ने किया किला फतेह

पटियालाः लोकसभा चुनाव में कैप्टन परिवार के किले में कांग्रेस ने सेंध मारी है। दरअसल, 2014 के बाद दूसरी बार पटियाला से डाॅ धर्मवीर गांधी ने परनीत कौर को हराया है। हालांकि इस सीट से कांटे की टक्कर देखने को मिली थी, लेकिन डाॅ धर्मवीर गांधी ने 14831 वोटों से जीत हासिल की। वहीं दूसरे नंबर पर पंजाब सरकार के मंत्री डॉ बलबीर सिंह 290785 वोटों के साथ रहे। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की परनीत कौर 288998 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं।