पंजाब : कैंटर और मोटरसाइकिल में हुई भीषण टक्कर,मौ'त, देखें वीडियो

पंजाब : कैंटर और मोटरसाइकिल में हुई भीषण टक्कर,मौ'त, देखें वीडियो

नंगल : जिले में अजोली मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज निवासी गांव भिबोर के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक पंकज एनएफएल में पैकिंग का काम करता था।

जो काम खत्म कर अजौली मोड़ की ओर जा रहा था कि अचानक पीएसीएल चौंक के पास पीछे से आ रहे कैंटर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और मददगार मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये दर्दनाक सड़क हादसा कैसे हुआ।