पंजाब : फ्लाई ओवर खोल देने के उपरांत वाहन चालकों को मिली राहत, देखें वीडियो

पंजाब :  फ्लाई ओवर खोल देने के उपरांत वाहन चालकों को मिली राहत, देखें वीडियो

नंगल/संदीप शर्मा : फ्लाई ओवर आम जनता के लिए खोल देने के उपरांत शहर वासियों व चंडीगढ़ से हिमाचल की और जाने वाले हलके वाहन चालकों को भारी राहत मिली है। नंगल जाम मुक्त होने लगा है।जिससे नंगल के व्यापार के भी पटरी पर लौटने की उम्मीदें दुकानदारों को लगने लगी है। डीएसपी सतीश कुमार शर्मा खुद अन्य पुलिस कर्मीयों के साथ फ्लाई ओवर से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए व्यवस्था बनाते नजर आए।

फिलहाल हलके वाहन ही चंडीगढ़ से हिमाचल जाने वाले है, उनके लिए ही इस फ्लाई ओवर को खोला गया है। जो हिमाचल से चंडीगढ़ कि और जाने वाले वाहन पहले की ही तरह नंगल डैंम पुल अथवा भलाण होते हुए जाएंगे। उन्होने साफ किया कि फ्लाई ओवर से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए स्पीड़ लिमिट 40 किलो मीटर प्रति घंटा रखी गई है। जो वाहन चालक इससे अधिक स्पीड़ से चलेंगे उनके चालान किए जाएंगे।