पंजाब रोडवेज और PRTC बस कॉन्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने प्रदेशभर में चक्का जाम का किया ऐलान, देखें वीडियो

पंजाब रोडवेज और PRTC बस कॉन्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने प्रदेशभर में चक्का जाम का किया ऐलान, देखें वीडियो

नंगल : पंजाब रोडवेज पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन की पंजाब इकाई द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में गेट रैलीयों का आयोजन कर पंजाब सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पनबस और पीआरटीसी के कॉन्ट्रेक्ट वर्कर युनियन की लम्बे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने की और कोई ध्यान नही दे रही। इस मौके पर युनियन नेता राम दयाल ने कहा कि प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार अस्थाई कर्मचारियों को रैगुलर करने, रोडवेज के बेड़े में नई बसों लाने, नए परमिंट लेने, फिर से टाईम टेबल बनाने, कर्मचारियों को पूरा वेतन जारी करने के साथ साथ वेतन में बृद्धि करने की और कोई प्रयास नही कर रही।

जिससे कर्मचारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि पंजाब रोडवेज के हालात दिन- ब - दिन बदत्तर होते जा रहे है।  प्रदेश सरकार पहले कर्मचारियों से बैठक कर उनकी मांगे मान लेती है। लेकिन मानी हुई मांगों को भी पूरा नही करती और कॉन्टरेक्ट वेज पर काम कर रहे कर्मचारियों को दिन रात की मेहनत के बावजूद बहुत कम वेतन मिल रहा है। जिससे घर का गुजारा होना मुशकिल है। उन्होने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर 8 नंबवर तक उन्हें वेतन जारी नही हुआ, तो 9 नंबवर से वेतन नही तो काम नही का नारा देते हुए प्रदेश भर में बसों को चक्का जाम ट्रांसपोर्ट अथवा मुख्यमंत्री के घरों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा और काली दीवाली मनाई जाएगी।