Punjab : खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, देखें वीडियो

Punjab : खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, देखें वीडियो

गुरदासपुर : गांव लखोवाल में उस समय दहशत फैल गई, जब गांव के खेत में एक 18 वर्षीय युवक का शव मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान राणा मसीह उर्फ धोनी पुत्र वारिस मसीह निवासी गांव लखोवाल के तौर पर हुई है।

युवक के परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता वारिस मसीह ने बताया कि उनका बेटा कल दोपहर बाल कटवाने के लिए घर से निकला था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया। आज सुबह उन्हें गांव वालों ने बताया कि उनके बेटे का शव गांव के खेत में पड़ा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक मेले में उनके बेटे का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था।

उन्होंने शक जताया कि उसी रंजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जांच की मांग की है। मौके पर पहुंचे थाना सदर के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने मृतक शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।