बड़ा हादसाः 2 फैक्ट्रियों में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बचे मज़दूर

बड़ा हादसाः 2 फैक्ट्रियों में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बचे मज़दूर

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत के औद्योगिक इलाके में एक ही भवन की तीसरी मंजिल पर चल रही दो फैक्टरियों में आग लगने का मामला सामने आया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार बर्तन बनाने की फैक्टरी में लगी आग ने दूसरी फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को शांत किय गया। आग लगते ही सभी मज़दूरों को फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया गया था। इस आग पर काबू पाने के लिए पांच ज़िलों से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने बिल्डिंग के शीशे तोड़कर अंदर प्रवेश किया और उसके बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। आग लगने से आसमान में धुएं का भयंकर गुबार उठा और लोग आसमान में दिख रहे धुएं के चलते कंपनी की तरफ दौड़ पड़े और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तो पुलिस ने उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद से औद्योगिक क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा।