पंजाब : फाइनेंस कर्मचारी से लूट के मामले में 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : फाइनेंस कर्मचारी से लूट के मामले में 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

नगदी और मोटरसाइकिल बरामद

मलोट :  गांव डबवाली ढाब से मिडलैंड माइक्रो फाइनेस कंपनी का कर्मचारी फरीदकोट निवासी तरसेम सिंह अपने पैसे इकट्ठा करके मलोट की ओर आ रहा था, तभी पीछे से आ रहे 2 मोटरसाइकिल सवारों ने उसे साइड मारी और नगदी से भरा बैग छीनकर भाग गए। पीड़ित ने थाना सदर मलोट की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अजेवीर सिंह और गुरप्रीत सिंह निवासी डबवाली ढाब के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों से 38 हजार रुपए की नगदी और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। आरोपियों क अदालत में पेशकर रिमांड हासिल किया जा रहा है।