पंजाबः अजब फरमान! 'हाथ-मुंह जलाकर स्कूल आने वाले बच्चों को मिलेगा इनाम'... टीचर की पोस्ट वायरल

पंजाबः अजब फरमान! 'हाथ-मुंह जलाकर स्कूल आने वाले बच्चों को मिलेगा इनाम'... टीचर की पोस्ट वायरल

शिक्षा अधिकारी ने डीटीओ को दिए जांच के आदेश

बटालाः गुरदासपुर जिले से संबंध रखने वाले एक शिक्षक द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली गई जोकि आज चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, वायरल हो रही इस पोस्ट की लोगों द्वारा तीखी आलोचना के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने डिप्टी डीटीओ को इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उक्त अध्यापक जिला गुरदासपुर के ब्लॉक कड़ी के अंतर्गत एक गांव के सरकारी स्कूल में तैनात है। इस टीचर के नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट में लिखा गया है कि दिवाली के त्योहार पर जो छात्र मुंह, आंख और हाथ जलाकर स्कूल पहुंचेगा, उसे 500 रुपये का इनाम और 'पटाखों का सरदार' की उपाधि से उसे सम्मानित किया जाएगा।

इस पोस्ट में टीचर ने ये भी लिखा कि ये अवॉर्ड उन्हें विश्वकर्मा दिवस के मौके पर स्कूल असेंबली में दिया जाएगा। हालांकि इस पोस्ट को शिक्षक ने सुबह ही डिलीट कर दिया था, लेकिन उससे पहले ही इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और किसी ने इस शिक्षक की पोस्ट को जिले के डीईओ और डिप्टी डीईओ को शेयर कर दिया था। इस पोस्ट के पीछे शिक्षक की क्या इच्छा थी या बच्चों को मार्गदर्शन देने के लिए ऐसी पोस्ट डालने की क्या सोच थी, यह अभी भी सवालों के घेरे में है और यह स्पष्ट नहीं है कि यह पोस्ट शिक्षक ने खुद पोस्ट की थी या इस पोस्ट को उसके अकांउट से किसे अन्य के द्वारा सांझा किया गया है।