कुटलैहड़ विधानसभा के डरोह पंचायत में शराब का ठेका खुलने का विरोध

कुटलैहड़ विधानसभा के डरोह पंचायत में शराब का ठेका खुलने का विरोध

लोगो ने डीसी ऊना से लगाई ठेका बंद करने की गुहार

शराब का ठेका खुलने से लोग होंगे नशे के आदि युवा पीढ़ी पर पड़ेगा उसका  असर 

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा के तहत डरोह गांव में शराब का ठेका खोलने से लोग काफी नाराज है जिसको लेकर गांव के लोगों ने इस ठेके को बंद किए जाने को लेकर कई दिन पहले भी प्रशासन से इसको बंद करने की गुहार लगाई थी लेकिन कार्रवाई न होते देख काफी तादाद में महिलाएं और अन्य लोग शराब के ठेके को बंद करने की गुहार को लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे। मीडिया से रूबरू होते हुए गांव की महिलाओं और अन्य लोगों ने बताया कि जहां पर शराब का ठेका खुला है उसके कुछ ही दूरी पर सरकारी स्कूल है एक धार्मिक सत्संग  घर है  और मंदिर है सुबह शाम  महिलाएं और अन्य लोग सैर के लिए जाते हैं तो वहां पर रेन शेल्टर के पास लोग शराब पी रहे होते हैं ।

और महिलाओं को लेकर कई प्रकार के तंज भी कसते हैं ।उन्होंने कहा गांव में ज्यादातर लोग मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं शराब का ठेका खोलने से युवा पीढ़ी पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा इसलिए प्रशासन से गुहार लगाई है की शराब के ठेके को वहां से तुरंत शिफ्ट या बंद किया जाए ताकि गांव का माहौल पर कोई इसका असर न पड़े ।उन्होंने कहा है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो महिलाएं इसको लेकर आने वाले समय में कोई बड़ा कदम भी उठा सकती हैं और जिसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।