Phagwara: बस और एक्टिवा की टक्कर, मौत, देखें वीडियो

Phagwara: बस और एक्टिवा की टक्कर, मौत, देखें वीडियो

फगवाड़ा। शहर में सड़क हादसे के दौरान एक नौजवान की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक प्रीत जो कि अपनी दुकान से किशत जमा करवाने के लिए अपनी एक्टिवा पर सवार होकर जा रहा था कि रास्ते में पीआरटीसी की बस के साथ टक्कर हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद राहगीरों की मदद से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने नौजवान को मृतक घोषित कर दिया।

मृतक का आधार कार्ड मिलने से उसकी पहचान गुरप्रीत सिंह वासी ग्रीन पार्क फगवाड़ा के रूप में हुई है। वहीं, बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, यह सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस की ओर से अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।