Punjab: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की दोनों जांघ टूटी, आरोपी काबू, देखें वीडियो

Punjab: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की दोनों जांघ टूटी, आरोपी काबू, देखें वीडियो

लुधियानाः फिरोजपुर रोड स्थित एलिवेटेड पुल पर देर रात करीब 9 बजे साइकिल सवार व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। साइकिल सवार व्यक्ति  को पीछे से आ रहे तेज-रफ्तार ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया।  मृतक की पहचान ना होने के कारण थाना सराभा नगर की पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। एक्सीडेंट में मरने वाले व्यक्ति का मोबाइल बुरी तरह से टूट गया। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने सिम निकाल उसकी पहचान करनी शुरू की।

मरने वाले की दोनों जांघ बुरी तरह से टूट चुकी है। उसके सिर पर भी काफी चोट आई है। थाना सराभा नगर के जांच अधिकारी ASI सुभाष राज के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि एलिवेटेड पुल पर एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने साइकिल सवार व्यक्ति को बुरी तरह से कुचल दिया है। जहां उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो व्यक्ति दम तोड़ चुका था। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से किसी भी तरह का पहचान पत्र नही मिला।

फिलहाल पुलिस ने उसकी जेब मे से मिले मोबाइल में से सिम निकाल उसकी पहचान करनी शुरू कर दी है। वही पुलिस ने मृतक के शव को राहगीरों की सहायता से सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक सहित काबू कर लिया है। मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा रहा है। जिनके आने के बाद आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।