व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान

व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान
ऊना/सुशील पंडित : पुलिस थाना अम्ब के अंतर्गत आते गांव रामनगर नकड़ोह में एक व्यक्ति ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात विजय कुमार (45) पुत्र अमर सिंह ने घर के अंदर कमरे में फंदा लगा लिया। परिजनों ने तुरंत उसे फंदे नीचे उतारा और स्थानीय अस्पताल ले गए लेकिन वहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय कुमार एक उद्योग में काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी व 2 बच्चे छोड़ गया है। पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है