Jalandhar : चुनाव से पहले ठेके से गाड़ी में लोड हुई शराब, FIR दर्ज, देखें वीडियो

Jalandhar : चुनाव से पहले ठेके से गाड़ी में लोड हुई शराब, FIR दर्ज, देखें वीडियो

Channi का करीबी डॉक्टर नवजोत दहिया भी वायरल वीडियो में आया सामने

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर भले ही प्रचार थम गया है, लेकिन वोटरों को लुभाने के लिए नेताओं द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है। वहीं नकोदर हलके में व्यक्ति ने शराब बांटने की एक वीडियो बनाकर वायरल की, जिसमें वह बता रहा है कि कांग्रेस नेता के करीबी द्वारा यह शराब बांटी जा रही है। वहीं इस मामले में नकोदर सदर की पुलिस ने दलजिंदर सिंह पुत्र जसविंदर सिंह पर एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता साहिल रंगा ने शिकायत में बताया कि वह एक्साइज विभाग में सर्कल इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।

इंस्पेक्टर ने कहा कि उसकी नकोदर में चुनाव के दौरान ड्यूटी लगी हुई है। जहां उन्हें एसडीएम दफ्तर से फोन आया कि एफएसटी की टीम ने गांव संघे जागीर में शराब पकड़ी है और मौके पर जाकर कार्रवाई की जाए। मामले की सूचना मिलने के बाद एक्साइज विभाग का इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचा तो खेतों में बने मकान और गाड़ी सीएच 03 यू 8567 स्कार्पियो को घेरा डाला हुआ था। इस दौरान इंस्पेक्टर ने काबू किए व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने अपना नाम जसविंदर बताया। इंस्पेक्टर ने मौके पर मकान में बने बाथरूम से 15 पेटी शराब रॉयल स्टैग बरामद की।

इस दौरान इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर दलजिंदर अपने पास शराब रखने संबंधी कोई परमिट/ लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने दलजिंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं शराब बांटने के मामले में वायरल हुई वीडियो में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह दहिया भी दिखाई दे रहा है। हालांकि इस मामले में नवजोत दहिया से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। लेकिन वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएंगा।