पिछले नेता एक स्टेडियम तो बना न सके- भुट्टो

पिछले नेता एक स्टेडियम तो बना न सके- भुट्टो
गुरुओं के बताए मार्ग से मिलती है सफलता- भुट्टो

ऊना/सुशील पंडित:गुरुओं के बताए मार्ग पर जो चल पड़ता है, सफलता उसके पांव चूमती है। कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने यह बात कुरियाला और टक्का गांवों में हो रहे  वार्षिक पारितोषित वितरण समारोहों में कही। भुट्टो ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का और शिवाजी मॉडल हाई स्कूल कुरियाला के वार्षिक समारोहों में कहा कि कुटलैहड़ में हमने एक वर्ष के कार्यकाल में किसी बदले की भावना से काम नहीं किया है। कुटलैहड़ के जो पांच दर्जन शिक्षक बाहरी जिलों में थे। उन्हें कुटलैहड़ में लाकर शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च करने का प्रयास किया है। हमने चुनावों के बाद खुले मंच से सम्बोधन में कहा है कि अब चुनाव खत्म तो राजनीति भी खत्म। हम सभी ने मिलकर कुटलैहड़ में विकास को गति प्रदान करनी है ताकि क्षेत्र का नाम पूरे हिमाचल के साथ देश में चमके। उन्होंने कहा कि बीते 20 बर्षो में कुटलैहड़ में एक तबादला माफिया सक्रिय था। हमने उसे भी खत्म किया है। एक वर्ष में हमने किसी सरकारी कर्मचारी को प्रताड़ित नहीं किया है। 2017 से 2022 तक राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार थी। लोकसभा सांसद केंद्र में खेल मंत्री थे। उसके बावजूद कुटलैहड़ अभी तक अपने पहले खेल स्टेडियम के लिए तरस रहा है। हमने आते ही स्टेडियम के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। जल्द बंगाणा में एक उच्च स्तरीय स्टेडियम बनकर तैयार होगा जिससे हमारे खिलाड़ी देश विदेश में अपना परचम लहराएंगे। टक्का स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भुट्टो ने 21 हजार रूपए दिए, गांव के तीन अलग अलग रास्तों के लिए 10 लाख, खेल मैदान के लिए 5 लाख देने की घोषणा भी की।

शिवाजी स्कूल में पहुंचने पर स्कूल के चेयरमैन अखिल अग्रिहोत्री, एमडी शिव कुमार व  प्रधानाचार्य नरेश कुमारी की अगुवाई में विधायक देवेंद्र भुट्टो का स्वागत किया गया। समारोह के दौरान विधायक ने स्कूल के मेधावियों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले छात्रों में एलकेजी कक्षा से प्रथम रही जसमीत कौर व गुरसिरत कौर, यूकेजी में नकशित कुमार व अरमान सिंह, पहली कक्षा में जानवी सैणी व जन्नत चौधरी, दूसरी कक्षा में गुरदीप कौर, तीसरी कक्षा में कशिश, उत्सव व नजनी, चौथी कक्षा में राघव राणा व विश्वास ठाकुर, पांचवी कक्षा में जेसमीन ठाकुर व रितेश पंडित, छठी कक्षा में वैशाली ठाकुर, सातवीं कक्षा में मन्नत व रिताक्षी कुमारी, आठवीं कक्षा में सिमरन, नौवी कक्षा में वरूणदीप सिंह और दसवीं कक्षा में मैरिट आए अकांक्षा शर्मा, शगुन राणा, मनदीप कौर, पलक शर्मा, करनदीप, रूवल रानी, मनजोत सिंह, मुस्कान ठाकुर व सिमरनजीत कौर शामिल थे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा,  स्कूल की डॉयरेक्टर वैशाली अग्रिहोत्री, रेडक्रॉस के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र ठाकुर, प्रशांत राय, ओंकार कपिला, शोभित गौतम, सतविंद्र सिंह, चन्नी देवी, सुरेश शर्मा, पुजा देवी, रमना रानी, राजविन्द्र, अनु बाला, पुजा देवी, भावना शर्मा, उर्मिला देवी, सीमा देवी, चेतना शाशवत, अंकिता, चंचल देवी, शायना चौधरी व रजनी देवी स्थित अन्य उपस्थित रहे।