T20 World Cup से बाहर होने के बाद इस कप्तान ने छोड़ी कप्तानी

T20 World Cup से बाहर होने के बाद इस कप्तान ने छोड़ी कप्तानी

स्पोर्ट्सः न्यूजीलैंड के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद केन विलियमसन ने वनडे और टी-20  टीम की कप्तानी छोड़ दी है। विलियमसन टेस्ट टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे। इस बार न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में भी नहीं पहुंच सकी। आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

न्यूजीलैंड को पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रनों से हार झेलनी पड़ी, फिर उसे सह मेजबान वेस्टइंडीज ने 13 रनों से हरा दिया। कीवी टीम ने इसके बाद युगांडा को 9 विकेट और पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराया। न्यूजीलैंड के टी-20 वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर होने के बाद केन विलियमसन ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है साथ ही विलियमसन ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकरा दिया।