स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
ऊना/सुशील पंडित :स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला स्तरीय बैठक डीआरडीए कार्यालय भवन के सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित विभिन्न घटकों की कार्य प्रगति बारे क्रमबार चर्चा की गई।बैठक में ग्रे वॉटर मैनेजमेंट से संबंधित विभिन्न ग्राम पंचायतों के 64 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई जिन पर 37 करोड़ 46 लाख 47 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा जिला के सभी विकास खंडों में 1200 व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गई जिन में 12 हज़ार रुपए प्रत्येक शौचालय की दर से 14 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। बैठक में जिला के विभिन्न विकास खंडों में 13 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 46 सामुदायिक शौचालय परिसरों के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में जिला परिषद की अध्यक्ष नीलम कुमारी ने जानकारी दी की वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक विभिन्न मदों में 4 करोड़ 39 लाख रुपए की राशि जारी की गई है जिसमें से 3 करोड़ 94 लाख 41 हजार 135 रुपए खर्च किए जा चुके हैं जो कि जारी की गई कुल राशि का 89.84 प्रतिशत है। नीलम कुमारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए शेफाली शर्मा, विभिन्न विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।