पंजाबः St. Soldier के 12वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, देंखे वीडियो

पंजाबः St. Soldier के 12वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, देंखे वीडियो

रोपड़: सीबीएसई द्वारा बीते दिन10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। रोपड़ से एक दुखद खबर आई है, जहां 12वीं कक्षा में कम नंबर आने पर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। छात्र के पिता दुबई में काम करते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के रूपनगर जिले के नया नंगल में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला घोषित रिजल्ट में कम अंक आने से जुड़ा बताया जा रहा है।

सब डिविजन नंगल के गांव संगतपुर निवासी छात्र हरमनप्रीत सिंह ने आज आत्महत्या कर ली। छात्र के पिता दुबई में काम करते हैं, घटना के वक्त वह घर पर अकेले थे। जानकारी के मुताबिक सेंट सोल्जर स्कूल नवां नंगल के छात्र हरमन ने आज 12वीं के रिजल्ट में कम अंक आने के कारण यह कदम उठाया है। नवां नंगल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी राजिंदर के मुताबिक इस खुशमिजाज छात्रा ने स्कूल के नतीजों से तनाव में आकर उक्त कदम उठाया।