राम के रंग में डूबा हटली

राम के रंग में डूबा हटली
ऊना/सुशील पंडित:कुटलैहड़ में जगह जगह प्रभु श्री राम की सुंदर झांकियां निकाली गईं। इनमें उपमंडल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली ने श्री अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य कार्यक्रम कराया। जिस में कलामंच हटली में हवन यज्ञ के बाद गायक केशवानंद शर्मा म्यूजिक ग्रुप द्वारा भजन कीर्तन दरबार सजाया गया। उसके बाद प्रभु श्री राम,लक्ष्मण सीता माता और वीर हनुमान एवम गुरु वशिष्ठ की सुंदर झाकी निकाली गई व भंडारे का आयोजन हुआ। मौके पर आदित्य शर्मा, कल्ब की महिला प्रधान ज्योति ब्रजाता, हिमुडा बंगाणा की संकीर्तन मंडली के सदस्य, अवनीश सोनी, मदन गोपाल, तरुण कौशल, पूर्ण सिंह राणा, निदेशक विपन साजन, प्रधान सुरेंद्र हटली, सुरेश शर्मा, कमलदेव शास्त्री, विवेक सोनू, साहिल राणा, सुरेंद्र राणा, कुलदीप शर्मा, अजमेर सिंह, संजय सोनी, विवेकशील शर्मा, सुशील रिंकू व अन्य राम भक्त उपस्थित रहे।