केंद्र सरकार की सेना भर्ती नीति अग्निपथ योजना का वंगाणा में हुआ जोरदार विरोध

केंद्र सरकार की सेना भर्ती नीति अग्निपथ योजना का वंगाणा में हुआ जोरदार विरोध

ऊना/सुशील पंडित: अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती के फैसले का हिमाचल प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के धर्मशाला में रोड शो से ठीक पहले युवाओं ने उपमंडल बंगाणा चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र भुट्टो व युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नीरज ठाकुर ने विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बंगाणा में युवाओं ने जहां जमकर नारेबाज़ी की, वहीं एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। इस दौरान युवाओं ने डेढ़ वर्ष पहले हुई आर्मी भर्ती की लिखित परीक्षा करवाने की मांग उठाई। अधिकतर युवाओं का आरोप है कि केंद्र सरकार सैनिकों की पेंशन को समाप्त करने के लिए इस तरह की योजना को ला रही है, जोकि केंद्र सरकार का सैनिकों के साथ अन्याय है। युवाओं का कहना है कि हजारों की संख्या में युवक ग्राउंड व मेडिकल को पास कर चुके थे, वे 15 महीनों से टेस्ट की तैयारी कर रहे थे। लेकिन केंद्र की सरकार में देश के सभी युवकों की इच्छाओं पर पानी फेर दिया है। इस अवसर पर शरद, निखिल, राहुल, अंकुश, विनय सहित अन्य युवा मौजूद रहे।