Punjab: पुरानी रंजिश को लेकर परिवार पर चाकुओं से हमला, देखें Video

Punjab: पुरानी रंजिश को लेकर परिवार पर चाकुओं से हमला, देखें Video

हमले में परिवार के दो सदस्य गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

अमृतसरः अजनाला के गांव दुजोवाल में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही लोगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला में घर के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों ने उन पर तेजदार हथियार से हमला कर दिया। हमले दौरान आरोपियों ने घर में खड़ी गाड़ी, मोटरसाइकिल समेत घर के सामान के साथ भी तोड़फोड़ की है। 

पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। इस मौके बलदेव सिंह ने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर उनके भाई के घर पर गांव के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है। आरोपियों ने घर में तोड़फाड़ भी की है जिससे उनका काफी नुक्सान हुआ है। वहीं पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि उनके पास मामले संबंधी शिकायत अाई है। जांच शुरू कर दी है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।