40 सेकंड में लुटेरे Car लेकर हुए फरार, देखें CCTV

40 सेकंड में लुटेरे Car लेकर हुए फरार, देखें CCTV

चंडीगढ़ : जिले में चोरी की वारदातें आए दिन बढ़ती जा रही है। ऐसी ही एक चोरी की वारदात चंडीगढ़ सेक्टर 27 के मकान नंबर 8 के बाहर खड़ी एक एक्सेंट गाड़ी नंबर CH04H-5330 को शातिर चोर मात्र 40 सेकंड में गाड़ी का लॉक खोलकर, उसे लेकर रफू चक्कर हो गए। इस बात का खुलासा गाड़ी के मालिक विवेक को सुबह लगा जब उसने घर के बाहर गाड़ी नहीं देखी। 

इसके बाद विवेक ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो उसे चोरी की घटना का पता चला। मंगलवार अल्प सुबह करीब 3:20 पर एक ऑल्टो गाड़ी में 2 युवक आते है, जिसमें से एक युवक निकलकर सीधे विवेक की एक्सेंट गाड़ी को मात्र 40 सेकंड में खोलकर चोरी कर फरार हो जाता हैं। इस बात की सूचना विवेक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डीडीआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

 शिकायतकर्ता विवेक कुमार ने थाना पुलिस से गुहार लगाई है कि जिस ऑल्टो गाड़ी में दोनों चोर गाड़ी चोरी करने आए थे, वह 19/27 की लाइट प्वाइंट के पास से आए थे। वहां पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के हाई डेंसिटी सीसीटीवी कैमरा लगे है। यदि उन्हें खंगाला जाए तो उसे ऑल्टो गाड़ी के नंबर से उनकी पहचान हो सकती है और आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सकता है।