पंजाबः एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर को घर में बंधक बना 22 लाख के गहने व 12 लाख रुपए ले फरार लुटेरे

पंजाबः एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर को घर में बंधक बना 22 लाख के गहने व 12 लाख रुपए ले फरार लुटेरे
पंजाबः एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर को घर में बंधक बना 22 लाख के गहने व 12 लाख रुपए ले फरार लुटेरे

अमृतसरः पंजाब में क्राइम की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिन दिनाड़े लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे है। वहीं आज सिविल लाइन थाना के अधीन पड़ती यासीन रोड पर में दोपहर एयर फोर्स के सेकेंड इन चीफ कमांंड (एयर कमोडोर) इंद्रबीर सिंह सिदाना (रिटायर्ड) को लुटेरों ने बंधक बनाकर 22 लाख के गहने और 12 लाख रुपये नगद लूट लिए। उक्त वारदात को अंजाम देने के लिए तीन नकाबपोश लुटेरे घर में घुसे थे। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी सबूत जुटाए हैं। एडीसीपी प्रभजोत सिंह ने दावा किया है कि लुटेरों का पता लगाकर जल्द काबू कर लिया जाएगा। यासीन रोड निवासी इंद्रबीर सिंह सिदाना ने बताया कि वह एयरफोर्स से सेकेंड इन चीफ रिटायर्ड हो चुके हैं। अब वह अपनी बेटी की शादी की तैयारियां कर रहे हैं।

बुधवार की दोपहर वह घर में अकेले थे और आराम कर रहे थे। इस बीच तीन नकाबपोश युवक उनके घर के भीतर घुस आए। जब उन्होंने शोर मचाने का प्रयास किया तो एक लुटेरे ने तेजी से उनके हाथ-पैर चादर से बांध दिए। जब उन्होंने मुकाबला करना चाहा तो लुटेरे उनसे भिड़ने लगे। शोर मचाने का प्रयास किया तो एक लुटेरे ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि उनकी आवाज कमरे से बाहर ना जा सके। फिर उनकी आंखों पर भी पट्टी लपेट दी।