Jalandhar: Abroad Education and Immigration Service के एजेटों ने व्यक्ति से ठगे 6.81 लाख रुपए

Jalandhar: Abroad Education and Immigration Service के एजेटों ने व्यक्ति से ठगे 6.81 लाख रुपए

विवेक सैनी, गोगी मेहरा और डायरैक्टर पूजा महाजन के खिलाफ FIR दर्ज

जालंधर, ENS: छोटी बारादरी के क्रिस्टल प्लाजा की पहली मंजिल पर स्थित एब्रॉड एजुकेशन एंड इमीग्रेशन सर्विस के एजेंटों ने मोगा की क्लाइंट को कनाडा में स्टडी वीजा पर भेजने का झांसा देकर उससे 6.81 लाख रुपए का फ्रॉड किया है। एनआरआई थाने की पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर इमीग्रेशन के मालिक विवेक सैनी पुत्र तरलोचन सिंह निवासी सैक्टर 4 मुंडी खरड़, गोगी मेहरा निवासी रामपुरी मोहल्ला कांगड़ा और डायरेक्टर पूजका महाजन पत्नी लविश महाजन निवासी सन्नी एन्क्लेव खरड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अमनदीप कौर पुत्री बच्तिर सिंह निवासी मोगा ने कहा कि उसने इश्तेहार देख कर एब्रॉड एजुकेशन एंड इमीग्रेशन सर्विस के यहां संर्पक किया था।

इन लोगों का चंडीगढ़ के सैक्टर 42 सी में भी एक ऑफिस है। अमनदीप कौर का स्टडी वीजा लगाने के लिए अलग-अलग समय में उसे विवेक सैनी, गोगी मेहरा और पूजा महाजन मिलते रहे। अमनदीप कौर का कहना है कि उक्त लोगों ने उससे कानाडा के कालेज में फीस जमा करवाने और स्टडी वीजा लगवाने के लिए 681770 रुपए ले लिए और कोई रसीद तक नहीं दी। इस दौरान काफी समय बीत जाने के बाद पीड़िता ने जब अपनी फाइल के बारे पूछना शुरू किया तो उक्त लोगों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और मांगने पर फीस की रसीद भी नहीं दी। अमनदीप कौर ने खुद कालेज के साथ संपर्क करके अपनी फीस के बारे पूछा तो पता लगा कि एब्रॉड एजुकेशन एंड इमीग्रेशन सर्विस की तरफ से ऐसी कोई फीस चुकाई ही नहीं गई है।

जैसे ही पीड़िता ने विवेक सैनी को फोन किया तो उसका मोबाइल ऑफ हो चुका था जबकि गोगी मेहरा और पूजा महाजन का मोबाइल भी बंद था। वहीं छोटी बारादरी आकर देखा तो एब्रॉड एजुकेशन एंड इमीग्रेशन सर्विस के ऑफिस पर ताले लटक रहे थे। वहीं से पता लगा कि उात लोग अन्य लोगों से भी फ्रॉड करके भागे हैं। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी एन.आर.आई. थाने की पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि एब्रॉड एजुकेशन एंड इमीग्रेशन सर्विस का लाइसेंस विवेक सैनी और गोगी मेहरा के नाम था। पुलिस ने विवेक सैनी, गोगी मेहरा और डायरैक्टर पूजा महाजन के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।