Dharmendra के फैंस के लिए एक बुरी खबर!

Dharmendra के फैंस के लिए एक बुरी खबर!

नई दिल्लीः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अभिनेता धर्मेंद्र को ही-मैन के नाम से भी जाना जाता है। अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वह अपनी फिल्मों के लेकर आज भी सुर्खियों में रहते हैं। कुछ देर पहले ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसको देखने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई हैं,  क्योंकि उनके एक पैर में प्लास्टर सपोर्टर नजर आ रहा है।

धर्मेंद्र इन दिनों अपने फॉर्म हाउस में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर फैंस को इसकी एक झलक दिखाई, लेकिन चिंता करने वाली बात यह है कि उनके सीधे पैर में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस भी परेशान नजर आ रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या हुआ है और यह चोट कैसे लग गई है।

धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वह ग्रे स्वेटशर्ट और नीले रंग का पजामा पहने नजर आ रहे हैं. और उनके सीधे पैरों में प्लास्टर लगा हुआ दिख रहा है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘जख्मी शेर…. बिजी अगेन.’

एक्टर को इस हाल में देख फैंस पूछ रहे हैं कि ये चोट पुरानी है या फिर पैर की हड्डी टूट गई है। एक यूजर ने लिखा- ‘सर जी क्या हुआ आपको. ठीक तो हो ना अब’। एक अन्य ने लिखा- ‘शेर कितना भी बुढ़ा क्यों न हो जाए राज तो उसी का ही रहेगा’।