पंजाबः बड़ी वारदात, रॉड से हमला करके पत्नी का किया क+ त्ल

पंजाबः बड़ी वारदात, रॉड से हमला करके पत्नी का किया क+ त्ल

श्री मुक्तसरः जिले के गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में चरित्र पर शक के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर परमजीत कुमार कंबोज ने बताया कि मृतक हरप्रीत कौर के पिता सुनील कुमार पुत्र उमेद सिंह निवासी धनौला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी हरप्रीत कौर की शादी 6 साल पहले मलोट हाल गिद्दड़बाहा के इंदरजीत के साथ हुई थी। 

पुलिस को दिए बयानों में पीड़ित ने बताया कि इंदरजीत सिंह को अपनी पत्नी हरप्रीत कौर के चरित्र पर शक था और इसी वजह से वह अक्सर उससे मारपीट करता था। उन्होंने कहा कि बीते दिन उसकी बेटी हरप्रीत कौर ने फोन कर बताया कि उसका पति इंदरजीत सिंह उसके साथ मारपीट कर रहा है।

इस दौरान जब सुनील कुमार अपने दोस्त जगसीर सिंह के साथ गिद्दड़बाहा में हरप्रीत कौर के घर पहुंचे, तो उनका दामाद इंद्रजीत सिंह उनकी बेटी हरप्रीत कौर को पीट रहा था और इस दौरान इंद्रजीत सिंह ने हरप्रीत कौर के सिर और बांह पर लोहे की वस्तु से वार कर दिया, जिससे हरप्रीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। एसएचओ इंस्पेक्टर परमजीत कुमार कंबोज ने बताया कि पुलिस ने सुनीज कुमार के बयानों पर कथित आरोपी इंद्रजीत सिंह उर्फ ​​इंदु के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।