Punjab : तेजधार हथियारों से युवक की बेरहमी से हत्या, देखें CCTV

पठानकोट: पंजाब में क्राइम की वारदातें दिन ब दिन सामने आती रहती है। हमलावर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला पठानकोट से सामने आया है। जहां हमलवरों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।ढांगू रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 7 के करीब कुछ नशेड़ी हमलावरों ने देर रात युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।

मृतक की पहचान सन्नी के तौर पर हुई है। मृतक ऑटो चलाने का काम करता था। मृतक के परिवार ने जानकारी देते कहा कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों के साथ ऑटो में सवारिया चढ़ाने को लेकर कुछ समय पहले बहसबाजी हुई थी ​और इसी रंजिश को लेकर उक्त युवकों ने सन्नी की तेजधार ह​थियारों से हत्या कर दी है।

घटना का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और हमलावरों पर केस दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाना शुरू कर दिया है। हमलावर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह सारी वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके से खून से लथपथ एक कार भी बरामद की है।