पंजाबः पीएम मोदी की रैली से पहले टोल पर किसानों को पुलिस ने रोका

पंजाबः पीएम मोदी की रैली से पहले टोल पर किसानों को पुलिस ने रोका

पटियालाः शहर में आज 4.30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे है। जहां वह लोकसभा में भाजपा कैंडिडेट परनीत कौर के हक में मोदी चुनाव प्रचार करेंगे। रैली में उपस्थित भाजपा वर्करों से मोदी रूबरू होगे। पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर यादविंद्रा स्टेडियम में करीब 4 बजे पहुंचेगा। वहीं पीएम मोदी को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।  भाजपा नेताओं मुताबिक रैली की सुरक्षा को लेकर आज केन्द्रीय एजेंसियां और पंजाब पुलिस के कुल 5 हजार से अधिक जवान तैनात है।

उधर, किसान-मजदूरों ने भी दो दिन पहले जगराओं में महापंचायत की थी जिसमें उन्होंने यह फैसला लिया था कि प्रधानमंत्री मोदी का वह शांतमयी तरीके से विरोध करेंगे। मोदी की रैली को लेकर भाजपा वर्करों में उत्साह है। वहीं आज पटियाला के राजपुरा टोल प्लाजा पर पुलिस ने किसानों को रोका गया। वहीं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल नहीं होंगे। बीमार होने के कारण अपनी पत्नी परनीत कौर के लिए अभी तक प्रचार में कैप्टन नहीं दिखे हैं।

देखने वाली बात यह है कि राज्य में अभी तक कांग्रेस का एक भी राष्ट्रीय नेता प्रचार के लिए नहीं आया है। उसकी दिक्कत यह भी है कि प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी स्वयं लुधियाना से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा सुखपाल खेहरा और सुखजिंदर सिंह रंधावा जैसे तेज-तर्रार नेता भी अपनी-अपनी सीट पर व्यस्त हैं। ऐसे में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा अकेले ही विभिन्न सीटों पर प्रचार के लिए जा रहे हैं। पार्टी ने अभी तक एक भी रैली राहुल गांधी की नहीं करवाई है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के लिए भगवंत मान ही सभी जगह प्रचार के लिए जा रहे हैं।