पंजाबः आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर हुआ विवाद, युवती और पड़ोसियों में हुई हाथापाई, देखें वीडियो

पंजाबः आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर हुआ विवाद, युवती और पड़ोसियों में हुई हाथापाई, देखें वीडियो

लुधियानाः श्री गुरु तेगबहादुर नगर इलाके में बीते रात पड़ोसियों का युवती के साथ विवाद होने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाए है कि पड़ोसियों ने पहले उसे गालियां देकर धमकियां दी, उसके बाद उसके साथ मारपीट की। युवती का कहना है कि वह रोजाना गली के 28 से 30 स्ट्रीट डाग (कुत्तों) को खाना खिलाती है। इलाके में कुत्तों की संख्या बढ़ी हुई देख गुस्साएं पड़ोसी ने युवती को गालियां निकाली। पीड़िता NGO हेल्प फार ऐनिमल और पीपल फार एनिलम संस्था के साथ जुड़ी हुई है। पीड़ित युवती नेहा ने कहा कि वह  NGO  के साथ जुड़ी हुई है। आज उसके NGO के सदस्य उनके घर आए हुए थे। गर्मी अधिक होने के कारण गली के कुछ कुत्ते परेशान है। उनके एलर्जी हो गई है।

वीडियो देखने के लिए link पर Click करें

वह उन कुत्तों को खाना खिला रही थी। NGO की एक महिला सदस्य कुत्ते का चैकअप कर रही थी। तभी अचानक से पड़ोसी आकर गालियां देने लगे। वह कहने लगे कि कुत्तों ने गंद डाला हुआ है। कुत्तों को खाना न खिलाओ। उन्हें जब कुत्तों को मारने से रोका तो उन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी। गुस्साए पड़ोसी ने उसका मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। पीड़िता नेहा ने कहा कि कुल 3 से 4 लोगों ने उसके साथ मारपीट की है।

गली की महिलाओं ने उसे धमकी दी है कि उसे बिना कपड़ों के इलाके में घुमाएंगे। पीड़िता नेहा मुताबिक उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे है। गर्मी का मौसम होने के कारण घर के बाहर कुत्तों के लिए उन्होंने पानी का बर्तन रखा है लेकिन वह बर्तन भी पड़ोसी तोड़ देते है। पड़ोसी कुत्तों को जहर देकर मारने की भी धमकी दे चुके है। NGO की सदस्य इशा और मनी ने कहा कि स्ट्रीट डाग के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार होना गलत है। बेजुबान जानवरों के साथ लोग गलत व्यवहार कर रहे है। इस मामले संबंधी थाना दुगरी में पुलिस को सूचित किया है।