PUNJAB : रंजीश को लेकर पूर्व कौंसलर पर तेजधार हथियार से हमला, देखें वीडियो

PUNJAB : रंजीश को लेकर पूर्व कौंसलर पर तेजधार हथियार से हमला, देखें वीडियो

मलोट। शहर के मलोट के रविदास नगर से एक पूर्व कौंसलर पर तेज हथियार से हमला करने की खबर सामने आई है। वहीं, बताया जा रहा कि  पुरानी रंजिश के चलते नगर के पूर्व कौंसलर पर पड़ोसी ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने उनको सिविल अस्पताल मलोट में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए बठिंडा रेफर कर दिया। वहीं, इस मामले बारे घायल कौंसलर के बेटे ने बताया कि सुबह जब उसके पिता घर से बाहर निकले तो पहले से इंतजार कर रहे उनके के पड़ोसी ने उन हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद भाग निकला। भागते वक्त बीच में एक महिला को भी घायल कर दिया। इसके बाद बताया कि कई साल पहले उससे किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी लेकर उसने आज उस पिता पर हमला किया है।

उधर, मलोट थाना थानाध्यक्ष ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि मलोट के पूर्व कौंसलर विजय कुमार और एक अन्य महिला को राधे नाम के व्यक्ति ने घायल कर दिया है, जिनको डॉक्टरों ने उन्हे रेफर कर दिया है। परिवार वालों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।