पंजाबः इस दिन जालंधर और गुरदासपुर में पीएम मोदी करेंगे रैली 

पंजाबः इस दिन जालंधर और गुरदासपुर में पीएम मोदी करेंगे रैली 

मोहालीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 23 व 24 मई को करेंगे रैली। 23 को पटियाला और 24 को गुरदासपुर व जालंधर में रैली को करेंगे संबोधित। पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह आज बैठक करके तय करेंगे कि तीनों लोकसभा हलकों में कहा रैली होगी, जिसके बाद ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी जाएगी।

सुनील जाखड़ ने बताया कि रैली और जनसभाओं को लेकर अंतिम तैयारियां चल रही हैं और जल्द ही जगह भी तय कर ली जाएगी। जाखड़ ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक बुकलेट भी जारी की। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में भाजपा की ओर से प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए क्या-क्या काम किए गए हैं। केंद्र की तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जाखड़ ने कहा कि भाजपा की कई योजनाओं का श्रेय आम आदमी पार्टी ले रही है।

एक सवाल के जवाब में जाखड़ ने कहा कि खुद को नान पॉलिटिकल कहने से कोई गैर राजनीतिक नहीं हो जाता। जब दिल किया चुनाव लड़ लिया, उस दिन राजनीतिक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं भी चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं भी इन की तरह हूं। जाखड़ ने कहा कि जब मैं कोई बात करता हूं तो दर्द ज्यादा होता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान कह रहे है कि किसान पैसे लेकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन इस तरह का बयान किसी ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रदर्शन से रोजाना 70 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। जालंधर और लुधियाना के उद्योगपति परेशान हैं। किसान नेता अपने फायदे के लिए किसानों को बदनाम न करें।