पंजाबः CIA स्टाफ पर गाड़ी चढ़ाकर कुचलने और अन्य मामलों में भगौड़ा गैंगस्टर गिरफ्तार

पंजाबः CIA स्टाफ पर गाड़ी चढ़ाकर कुचलने और अन्य मामलों में भगौड़ा गैंगस्टर गिरफ्तार

लुधियानाः पंजाब के जिला लुधियाना में गैंगस्टरों को दबोचने के लिए लगातार सीआईए टीम रेड कर रही है। सीआईए टीम ने अब लंबे समय से भगौड़ा चल रहे गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी को गिरफ्तार किया है। आईपीएस तुषार की टीम ने गैंगस्टर को जालंधर देहाती फिल्लौर के पास से गिरफ्तार किया है। उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।   फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन आज पुलिस प्रेस वार्ता कर सकती है।

जिंदी व उसके साथियों ने सीआईए स्टाफ को स्विफ्ट कार से कुचलने की 9 महीने पहले कोशिश की थी। इंचार्ज राजेश शर्मा ने बदमाश को पकड़ने के लिए टायर पर 2 फायर भी किए थे, लेकिन बदमाश फरार हो गया था। बदमाश जिंदी डेढ़ वर्ष से विभिन्न मामलों में भगौड़ा चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सरकार के समय जिंदी का पार्टी में काफी रुतबा रहा है।

जिंदी ने 9 महीने पहले सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा था कि उसने पुलिस टीम पर पिस्टल नहीं तानी। जिंदी के मुताबिक, उसने सोचा था कि शायद कोई गैंगस्टर है, जो उसे टारगेट कर रहा है। यह सोच उसने गाड़ी वहां से भगा ली। जिंदी के मुताबिक, उसने किसी पर कोई पिस्तौल नहीं तानी, न ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उसे जबरी गैंगस्टर बनाया जा रहा है। कुछ मामले उस पर दर्ज हैं। कई मामलों में उसका राजीनामा भी हो चुका है।