Punjab: Truck और Car में हुई भीषण टक्कर में एक की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

Punjab: Truck और Car में हुई भीषण टक्कर में एक की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

होशियारपुरः दसूहा रोड पर गांव कक्को के पास देर रात एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी देते हुए दिल्ली निवासी घायल युवक मनोज के चाचा विजय कुमार ने बताया कि उनका भतीजा मनोज, अपने परिवार और अपने दोस्त सतीश के साथ लेह-लद्दाख से कार में सवार होकर दिल्ली लौट वापस रहे थे।

मनोज का दोस्त सतीश कार चला रहा था। जब वह होशियारपुर के पास माउंट कार्मेल स्कूल कक्को के पास पहुंचे तो उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मनोज के दोस्त सतीश की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।