पंजाबः इस नदी का टूटा बांध, 30 फीट की आई दरार, देखें वीडियो

पंजाबः इस नदी का टूटा बांध, 30 फीट की आई दरार, देखें वीडियो

मानसाः जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सरदूलगढ़ में आज सुबह घग्गर नदी में करीब 30 फीट की दरार आ गई है। जिसके कारण पानी गांवों में घुसने लगा। इस दौरान हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक-दूसरे को दरार भरने के लिए वहां पहुंचने की अपील कर रहे है। इस दौरान एक व्यक्ति ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि सभी इस बांध को भरने के लिए आ जाए। अभी भी बोरिया लगाकर या प्रशासन द्वारा जाल के जरिये टूटे बांध को बहने से रोका जा सकता है।