पंजाबः मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को प्रियव्रत फौजी सहित तीन आरोपियों का मिला रिमांड

कोर्ट से इन आरोपियों का 7 दिन का रिमांड मिला

पंजाबः मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को प्रियव्रत फौजी सहित तीन आरोपियों का मिला रिमांड
पंजाबः मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को प्रियव्रत फौजी सहित तीन आरोपियों का मिला रिमांड

मानसा: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल प्रियव्रत फौज सहित तीन आरोपियों को सुबह 4 बजे दिल्ली से मानसा लाया गया। जिसके बाद आज सुबह उनका मेडिकल हुआ फिर कोर्ट में चारों को पेश किया गया। जहां पुलिस को कोर्ट से इन आरोपियों का 7 दिन का रिमांड मिला है।

बीते दिन पुलिस ने दिल्ली पटियाला कोर्ट से शूटर प्रियव्रत फौजी, दीपक, कशिश और केशव का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया। उन्हें 13 जुलाई के लिए अदालत में पेश करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल आरोपियों को मानसा सीआईए रखा गया है। 

आरोपियों की जश्न मनाने की वीडियो हुई वायरल

गौरतलब है कि बीते दिन एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर गाड़ी में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान शूटरों ने हथयारों के साथ गाड़ी में जश्न मनाते हुए वीडियो बनाया है। जो कि काफी वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है 29 मई को सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करने के बाद शूटरों ने गाड़ी में गाने लगा कर जश्न मनाया और इन सभी 5 शूटरों के पास हथियार भी देखे जा सकते है। इस वीडियो में अंकित सेरसा, प्रियवर्त फौजी, सचिन भिवानी भी नज़र आ रहे है। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गिरफ्तार किए गए दो शूटरों सहित चार लोगों का पंजाब पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड हासिल कर पंजाब लाया गया। जिन्हें अब 7 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।