PUNJAB के पड़ोसी राज्य में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

PUNJAB के पड़ोसी राज्य में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

हरियाणा। पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा के झज्जर इलाके में आज शाम करीब चार बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। भूकंप आने से लोग घर से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि शनिवार को हरियाणा के झज्जर में 2.3 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 28.70 उत्तर और देशांतर 76.66 पूर्व तथा 5 किलोमीटर की गहराई पर मौजूद था।

 जानकारी के अनुसार फिलहाल किसी तरह के नुकसान का आकलन नहीं किया गया है। वहीं, इससे पहले बीते शुक्रवार हिमाचल के कुल्लू में भी भूकंप आया था। जिसका रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 आंकी गई थी। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान होने की सूचनी नहीं मिली थी।