पंजाबः 4 लोगों को सांप ने डसा, इलाज दौरान बच्चे की मौत

पंजाबः 4 लोगों को सांप ने डसा, इलाज दौरान बच्चे की मौत
पंजाबः 4 लोगों को सांप ने डसा

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। वीरवार को खेतों में काम कर रहे तीन अलग-अलग लोगों को सांप ने डसा है। वहीं एक अन्य मामले में घर में सो रहे बच्चे को सांप ने डस लिया है। बच्चे की इलाज दौरान मौत हो गई है। वहीं बाकी तीन व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

कम्युनिटी सेहत केंद्र कलानौर में अपना इलाज करवा रहे गुरलाल सिंह (25) निवासी भंडाल ने बताया कि वह खेतों में काम कर रहा था। इस दौरान उसे एक जहरीले सांप ने उसके पैर पर डंस लिया। इसका तुरंत पता चलने पर उसे सेहत केंद्र कलानौर में दाखिल करवाया गया। इमरजेंसी वार्ड में उपचाराधीन काबुल सिंह निवासी गांव अगवान ने बताय कि वीरवार को वह अपने खेतों में काम कर रहा था। इस दौरान उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

दूसरी ओर अजीत सिंह निवासी गगोवाली को भी खेतों में काम करते समय सांप ने डस लिया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इसके अलावा गुरदासपुर में एक 11 साल के बच्चे को घर में सोते समय सांप ने डस लिया, जिसकी पहचान अमृत सिंह के रूप में हुई है। बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

गौरतलब है कि कम्युनिटी सेहत केंद्र कलानौर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। धान के सीजन के दौरान पिछले दिनों से अलग-अलग गांवों से संबंधित 30 के करीब सांप के डसे व संदिग्ध जहरीले जीव जंतुओं के काटे मरीजों को इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। इनका एंटी स्नेक वैक्सीन से इलाज चल रहा है।