पंजाबः AAP विधायक ने Ravneet Singh Bittu पर साधे निशाने, देखें वीडियो

पंजाबः AAP विधायक ने Ravneet Singh Bittu पर साधे निशाने, देखें वीडियो

लुधियानाः क्लारा इंटरनेशनल ब्यूटी द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आम आदमी विधायक जीवन सिंह संगोवाल मुख्य अतिथी के रुप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में  प्रतिभाशाली बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक जीवन सिंह संगोवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को लोग पंजाब में बहुत प्यार करते हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने लोगों के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनावो के दोरान लोगों से किए गए वादे पूरे किए हैं। 

जब पत्रकारों द्व्रारा विधायक से रवनीत बिट्टू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू दल बदलने वाली राजनीती करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने उनको नकार कर उन्हें सबक सिखा दिया है। 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोगों का बिजली का बिल बिलकुल माफ करके पंंजाब के लोगों को राहत दी है, ओर आने वाले समय में बहुत जल्द आम आदमी पार्टी अपना एक ओर वादा पूरा करने जा रही है, जिसमें पंजाब की महिलाओं को हर महीने एक-एक हज़ार रुपए दिये जाएंगे।