पंजाबः कार से 22 लाख लेकर चोर हुए फरार

पंजाबः कार से 22 लाख लेकर चोर हुए फरार

लुधियानाः जिले में लूटपाट और चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं साउथ सिटी रोड पर कारोबारी की रेंज रोवर कार से 22 लाख से भरा काला बैग लेकर भागे बदमाशों की वीडियो सामने आई है। इन बदमाशों ने कारोबारी के घर से ही उसकी रेकी करनी शुरू कर दी थी। जिस जगह वह रियल एस्टेट के दफ्तर में रुका, वहां के सीसीटीवी कैमरों में भी चोर रेकी करते पुलिस को दिखे हैं। पुलिस कारोबारी करन अरोड़ा के घर से घटना स्थल तक के सीसीटीवी चेक कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि पिछले कुछ दिनों से कारोबारी की रेकी हो रही है। पुलिस पिछले कुछ दिनों की भी सीसीटीवी चेक कर रही है। फिरोजपुर रोड चुंगी पार कैमरों से पुलिस को क्लू मिला है कि बदमाश मुल्लांपुर की ओर फरार हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में अलग-अलग ट्रैप लगाते हुए टीमें बनाई गई हैं। चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। दो महीने पहले हैबोवाल पुली पर रात के समय कार से कारोबारी के साढ़े 11 लाख रुपए चोरी हो गए थे। कार कारोबारी शिव कुमार अपने ड्राइवर के साथ शोरूम से घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार 2 युवकों ने गाड़ी पंचर होने का इशारा किया। ड्राइवर और व्यक्ति उनकी बातों में आ गए और गाड़ी का टायर बदलने लगे। इतने में एक युवक ने गाड़ी का दरवाजा खोल साढ़े 11 लाख रुपए से भरे बैग को चोरी कर लिया। कुछ दूरी पर उसका साथी बाइक पर खड़ा था। दोनों बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए।

करीब 8 महीने पहले लाडोवाल पेट्रोल पंप के पास इनोवा कार से 8 लाख रुपए चोरों ने चुराए थे। इस मामले में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगी थी। वीडियो में एक संदिग्ध व्यक्ति कार के आसपास चक्कर लगाता दिखाई दिया था। कारोबारी कर्ण गाबा निवासी भाई रणधीर सिंह नगर ने पुलिस को शिकायत दी थी। वह बहादुरके रोड से अपनी कार इनोवा पर घर जा रहा थे। जब वह लाडोवाल चौक के नजदीक पहुंचे तो उन्हें लगा कि उसकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया है। उन्होंने गाड़ी को खड़ा करके पंचर चेक किया, जिसके बाद वह गाड़ी में आकर बैठ गया। उसने देखा कि उसकी गाड़ी से करीब 8 लाख रुपए चोरी हो गए। पुलिस इन सभी मामलों में स्टडी कर आरोपियों की तालाश में जुट चुकी है।