बड़ी खबरः दिनदहाड़े PNB में लाखों की लूट, फायरिंग कर नगदी लेकर हुए फरार

बड़ी खबरः दिनदहाड़े PNB में लाखों की लूट, फायरिंग कर नगदी लेकर हुए फरार

पानीपतः हरियाणा के पानीपत आज दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में लुटेरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल, शहर के धूप सिंह नगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सुबह 10.30 बजे के करीब 4 बदमाशों लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि धूप सिंह नगर में स्थित मित्र शाखा में सुबह करीब साढ़े 10 बजे नकाबपोश बदमाश घुसे। उन्होंने गनपॉइंट पर कर्मचारियों को साइड में किया और दराज से पैसा निकालकर भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार चारों बदमाश एक बाइक पर बैठकर आए थे। भागते समय कुछ लोगों ने उनका मुकाबला किया तो बदमाश उन्हें घायल कर गए। मित्र शाखा संचालक के मुताबिक, बदमाश 4 लाख से ज्यादा रुपए कैश लेकर लुटेरे फरार हो गए। 

मित्र शाखा संचालक हरीश के भाई के प्रदीप ने बताया है कि उन्होंने काम पर कुछ लोग रखे हैं। उन्होंने ही आज सुबह शाखा खोली। लूट के समय वही लोग मौजूद थे। प्रदीप ने बताया कि कर्मचारियों के शाखा खोलने के कुछ देर बाद ही 4 बदमाश एक बाइक पर सवार होकर पहुंच गए। प्रदीप का कहना है कि लुटेरों ने आते ही शाखा में कर्मचारियों को डराया। सभी लुटेरों ने अपने मुंह ढंके हुए थे। उन्होंने कर्मचारियों को पिस्टल दिखाई और बैग उठाकर पूरा पैसा उसमें डालने के लिए कहा। पहले तो कर्मचारियों ने थोड़ा विरोध किया, लेकिन जैसे ही बदमाश ने एक फायर जमीन की ओर कर दिया तो कर्मचारी डर गए।

इसके बाद लुटेरों ने बैग उठाकर पैसे उसमें डाले और पैदल ही भाग निकले। प्रदीप का कहना है कि बाहर निकलते हुए एक बदमाश के साथ उनकी हाथापाई हुई। बाकी उसके साथी उसके छोड़कर भाग निकले थे। हालांकि, वह बदमाश भी प्रदीप के बाजू में धारदार हथियार (सूहा) मारकर भाग गया। प्रदीप ने बताया है कि बदमाशों ने पहले ही पूरी रेकी कर रखी थी। भागते हुए वे अपनी बाइक छोड़ गए हैं। हालांकि, रास्ते में उन्होंने गन दिखाकर दो बाइक भी लूट लीं, जिन पर सवार होकर चारों बदमाश फरार हो गए। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

वहीं, सीएचसी में तैनात कर्मचारी विकास ने बताया कि सभी नकाबपोश हरियाणवी में ही बात कर रहे थे। उन्होंने आते ही धमकाया और पूछा कि रुपए कहां रखे हैं। इसके बाद उन्होंने डराने के लिए जमीन पर गोली चला दी। इसके बाद उन्होंने रुपए निकाले और भाग गए। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। DSP सुरेश सैनी ने बताया है कि बदमाशों के पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शहर को सील कर आसपास के अन्य सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।