पंजाबः पीएम मोदी की रैली को लेकर 5 हजार जवान तैनात, आज किसान पूछेंगे सवाल, देखें वीडियो

पंजाबः पीएम मोदी की रैली को लेकर 5 हजार जवान तैनात, आज किसान पूछेंगे सवाल, देखें वीडियो

पटियालाः प्रधानमंत्री आज पटियाला में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पटियाला में चुनावी रैली से पहले वह पहले हरियाणा जाएंगे, उसके बाद शाम 4.30 बजे पटियाला पहुंचेंगे। उनका पटियाला में सिर्फ 45 मिनट का प्रोग्राम है। लेकिन किसानों ने कहा है कि वे इस रैली के दौरान प्रदर्शन करते हुए रैली स्थल पोलो ग्राउंड तक मार्च करेंगे। इससे शहर में टकराव का माहौल बन गया है। शंभू बॉर्डर पर किसान पहले से ही बैठे हुए हैं। सरकार ने कोई रिस्क नहीं लेते हुए 5 हजार से अधिक जवानों को पोलो ग्राउंड और आसपास के इलाकों में तैनात कर दिया है।

वहीं किसान नेता सरवन सिंह पढेंर ने वीडियो जारी कर कहा कि आज 11 बजें चंडीगढ़-पटियाला रोड़ की ओर किसान आगे बढ़ेंगे, वहीं सरहंद रोड़ की ओर से पटियाला किसान जाएंगे। वहीं संगरूर और खनौरी बॉर्डर से किसान पीएम मोदी से सवाल करने के लिए आगे बढ़ेंगे। वहीं पढ़ेंर ने कहाकि बीते दिन लाखों लोगों के इकट्ठ को लेकर लोगों का धन्यावाद किया। वहीं अमृतसर की ओर जाती हुई बस में सड़क हादसे में घायल लोगों का ईलाज केंद्र और पंंजाब सरकार से करवाने की अपील की है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 3 लाख रुपए और साधारण घायलों को एक लाख रुपए की मदद की अपील की है। वहीं पढ़ेंर ने कहा कि जालंधर और गुरदसापुर में पीएम मोदी की रैली में भी वह सवाल पूछने के लिए पहुंचेगे।

उन्होंने कहा कि 80 करोड़ किसानों को लेकर वह आज पीएम मोदी से कुछ सवाल पूछेंगे। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी से पूछेंगे कि क्यों उन्हें दिल्ली बॉर्डर पर जाने नहीं दिया गया। वहीं सड़कों पर दीवारें बनाकर रोके जानें और गोलियां चलाने व आंसू गैस छोड़ने को लेकर सवालों के जवाब पूछे जाएंगे। वहीं लक्खीमपुरी सहित किसानों की एमएसपी को लेकर पीएम मोदी से कई सवाल पूछे जाएंगे। वहीं पंजाब भाजपा के नेता देर रात तक किसान नेताओं से पटियाला में अपना प्रदर्शन स्थगित करने का अनुरोध करते रहे। लेकिन किसान नेताओं ने ऐलान कर दिया कि 23 मई को पटियाला में विरोध प्रदर्शन होगा। रैली स्थल की ओर किसान कूच करेंगे।

पोलो ग्राउंड में भाजपा उम्मीदवार परणीत कौर के समर्थन में मोदी की रैली का विरोध करने के लिए किसान काले झंडे लेकर विभिन्न सड़कों से मार्च करने वाले हैं। खुफिया एजेंसियां इस बात पर चिंतित हैं कि कुछ कथित खालिस्तानी तत्व भी विरोध प्रदर्शन के दौरान शामिल हो सकते हैं। पटियाला को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। यानी पीएम मोदी के अलावा कोई और विमान पटियाला के फ्लाई जोन से नहीं गुजर सकेगा। बताया जा रहा हैकि जालंधर में भी नो फ्लाईजोन घोषित किया गया है।