पंजाबः ईलाज के बहाने डोंगी बाबा ने महिला का किया रेप, गिरफ्तार करके भेजा जेल, देखें वीडियो

पंजाबः ईलाज के बहाने डोंगी बाबा ने महिला का किया रेप, गिरफ्तार करके भेजा जेल, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः जिल में रेप केस मामले में गिरफ्तार डोंगी बाबा को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बता दें कि सुजानपुर के अंतगर्त आते गांव गुुगरा में एक डोंगी बाबा ने तबीज देने के बहाने महिला का रेप किया था। इस मामले की जानकारी देते हुए शाहपुर कंडी के प्रभारी जसविंदर पाल सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि सुजानपुर के नजदीक गांव गुगरा से शिकायत मिली थी कि एक बाबा दरगाह पर सेवा करता है। 


उक्त बाबा एक महिला के इलाज करने के लिए उसके घर गया था और वहां पर उक्त डोंगी बाबे में महिला का रेप कर दिया। जिसके बाद शाहपुर कंडी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुगरा जगदीश सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी गुगरा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा संख्या 53 दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद माननीय जज के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी जसविंदर पाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि जितना हो सके ढोंगी बाबाओं से दूर रहें और कोई भी व्यक्ति बिना जान-पहचान के उन्हें के अंदर ना आने दें।